कानपुर। आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक महिला समेत 9 सदस्यों को कल्याणपुर थाना एवं सर्विलांस व साइबर सेल की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । टीम ने गिरोह के कब्जे से 14 मोबाइल फोन,सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और 3 मोटर साइकिल 284 रुपए नकद बरामद किया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र की भगवानपुर निवासी संध्या पत्नी इन्द्रजीत, महिला संध्या के गांव का इन्द्रजीत पुत्र स्वर्गीय छेदा सिंह,इन्द्रजीत का भाई दीपक कुमार, रिंकू पुत्र रामसनेही, फतेहपुर जनपद के मलवा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी चन्दन पुत्र राकेश, कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के बंदी पुरवा नयापुरव गांव निवासी पंकज पुत्र रामखिलावन,फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी राहुल सिंह पुत्र मान सिंह, कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी अनुज पुत्र चन्दर सिंह, उसके पड़ोसी गजेन्द्र उर्फ दशरथ पुत्र चन्दन सिंह है। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला द्वारा वाट्सप वीडियो काल के जरिये अपने अंग प्रदर्शित कर काल की जाती है एवं उसकी रिकॉर्डिंग कर अन्य साथियों के माध्यम से उसी रिकार्डिंग के आधार पर क्राइम ब्रांच एवं सीबीआई अधिकारी बताते हुए उनको धमकाते है तथा जेल भेजने की धमकी देकर पकड़े गए लोग उनके सहयोगी द्वारा फर्जी वर्षा पत्नी सुरेन्द्र निवासी छुटमलपुर जनपद सहारनपुर का केनरा बैंक का खाता संख्या में ऑनलाइन पैसा डलवाते है और उसे एटीएम से निकालकर आपस में पैसा बाट लेते है। इस तरह इनका पूरा गिरोह भोले—भाले लोगों को लूटने का कारोबार करता है। इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने का लालच देकर ठगी करना और मोबाइल फोन के माध्यम से महिलाओं के अश्लील/ चाइल्ड पोर्न वीडियो भेजकर डराते है और धमका कर धनउगाई का गिरोह चला रहे थे। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर सेल पश्चिम जोन प्रभारी शुभम यादव एवं कल्याणपुर थाने की संयुक्त टीम ने शनिवार को गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया और सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।