
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिधनू थानाक्षेत्र में एक साइबर ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक युवक से 85 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने पीड़ित को फोन पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाते हुए सीबीआई लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने की धमकी दी थी।
चकदवारी बिधनू निवासी अभय शंकर को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो उन्हें चार साल की जेल या आठ लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथ ही कहा कि पैसे देने पर उनका डाटा डिलीट कर दिया जाएगा और 80 प्रतिशत राशि बाद में वापस कर दी जाएगी।
पीड़ित ने फोन करने वाले ठग से भयभीत होकर, ठग द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड के माध्यम से लगभग 12 अलग-अलग लेनदेन में कुल 85,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। घटना के बाद से पीड़ित और उनका परिवार दहशत में है।
बिधनू पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।