आ स. संवाददाता
कानपुर। श्रमिकों को भी साइबर ठगों ने नहीं छोड़ा है। साइबर ठगों ने एक श्रमिक को फोन करके ई-श्रम कार्ड बनाने का झांसा देकर 8 हजार रुपए ठग लिए। यह कोई पहला मामला नहीं है, इस तरह की एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें कानपुर की साइबर सेल में बीते एक महीने के भीतर आई हैं। साइबर सेल में ई-श्रम कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह की जांच कर रही है।
साइबर सेल में यह कोई पहला मामला नहीं है, सितंबर से लेकर जनवरी तक इस तरह के ठगी के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस वजह से साइबर सेल ई-श्रम कार्ड के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच कर रही है। यह गिरोह सिर्फ कानपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में इसी तरह से श्रमिकों को कॉल करके 8 से लेकर 20 हजार रुपए तक की ठगी कर रहा है।
मीरपुर कैंट में रहने वाले विक्रम सिंह ने बताया कि 24 सितंबर 2024 को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि वह श्रम विभाग के मुख्यालय से बोल रहा है। उसके पास विक्रम का पूरा डाटा है। इस समय ई-श्रम कार्ड बनाने की केंद्र सरकार की योजना चल रही है। ई-श्रम कार्ड जिनके पास होंगे, उन्हीं को योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उसने मिलने वाली कई योजनाओं की जानकारी दी। इससे विक्रम सिंह उसके झांसे में फंस गए और साइबर ठग ने ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर 8 हजार रुपए उनसे ट्रांसफर करा लिए।
इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत रेलबाजार थाना, क्राइमब्रांच और साइबर सेल में की, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अफसरों के सामने पेश होने पर करीब चार महीने बीतने के बाद उनकी एफआईआर दर्ज हुई है।
रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही ई-श्रम कार्ड के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।