April 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  नरवल थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में गार्ड के घर से चोरों ने नगदी और जेवरात चुरा लिए। रायपुर गांव स्थित स्कूल के पास रहने वाली तारा के पति पिछले 5 सालों से यहां गार्ड की नौकरी करते हैं।
घटना बीती रात की है। जब परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर सो रहे थे। अज्ञात चोर स्कूल की दीवार के सहारे चढ़कर घर में घुसे। उन्होंने दरवाजे का ताला तोड़कर घर से 8 हजार रुपये नगद, एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी की दो जोड़ी तोड़िया व दो जोड़ी बिछिया चुरा ली।
सुबह जब तारा की नींद खुली तो उन्होंने दरवाजे का ताला टूटा देखा। जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी।
नरवल थाना प्रभारी राममूरत पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।