February 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत चल रही पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के आठ मैच आईआईटी कानपुर, डीपीएस आजाद नगर और ग्रीन पार्क के मैदानों पर खेले गए। 

यहां खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया।
पहले मुकाबले में जीएनए विश्वविद्यालय फगवाड़ा ने एक तरफा मुकाबले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को 10-2 से हराकर अगले राउंड में प्र‌वेश कर गई। दूसरे मुकाबले में आईआईएमटी मेरठ की टीम ने भी एक तरफा मुकाबले में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से 8-1 जीत दर्ज कर ली।
तीसरे मैच में दिल्ली विश्वविद्यालय और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय 2-0 से विजयी रहा। चौथे मैच में केलीकट विश्वविद्यालय ने मंगलौर विश्वविद्यालय कर्नाटक को  7-0 से हराया।
पांचवे मुकाबले में नागालैंड विश्वविद्यालय बनाम ओसमानिया विश्वविद्यालय के बीच खेला गया मैच ड्रॉ हो गया। छठे नंबर के अगले मैच में जॉय विश्वविद्यालय ने डीएम यूनिवर्सिटी मणिपुर को 3-1 से हराया। सातवें मुकाबले में अन्ना मलई विश्वविद्यालय ने काटे के मुकाबले में बर्धमान यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया।
आठवें मैच में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने एलएनआईपीई ग्वालियर को 2-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।