August 5, 2025

संवाददाता

कानपुर। राजकीय आई टी आई पाण्डु नगर कानपुर में त्रिवेणी अलमीरा नोएडा ने रोजगार देने हेतु प्रतिभाग किया। जिसमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, ग्राइंडर आदि फैकेल्टी से आईटीआई उत्तीर्ण व फ़ाइनल परीक्षा दे रहे अपीयरिंग 115 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। 

कंपनी की ओर से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से परमानेंट जॉब हेतु 65 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थीयों को सीटीसी लगभग 24079 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। 

प्लेसमेंट अप्रेंटिस सेल प्रभारी अमित दीक्षित, विवेक शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

अत्यधिक वर्षा होने के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल नहीं हो सके। अत्यधिक वर्षा होने के बाद भी आए हुए अभ्यर्थियों में कंपनी में रोज़गार हेतु उत्साह देखा गया। त्रिवेणी अलमीरा कंपनी द्वारा पुनः प्लेसमेंट हेतु आने का आश्वाशन दिया गया है।

Related News