आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के 6 विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप के उपरांत प्राइम हायर कंपनी में 3 लाख के पैकेज पर नौकरी प्राप्त की l
विश्वविद्यालय के बिजनेस मैनेजमेंट स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया ने इन सफल विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।
प्रो. पांड्या ने कहा कि आगे आने वाले समय में विश्वविद्यालय का बिजनेस मैनेजमेंट विभाग अपने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप उपलब्ध कराने में सक्षम होगा। हमारा बिजनेस मैनेजमेंट डिपार्टमेंट विश्वविद्यालय के सबसे पुराने विभागों में से एक है और इसके विद्यार्थी देशविदेश के अच्छी कंपनियों में काफी ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं l
बिजनेस मैंनेजमेंट स्कूल के कोऑर्डिनेटर इंटर्नशिप डॉ. सुधांशु राय ने प्राइम हायर डायरेक्टर अंकित श्रीवास्तव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनिका गुप्ता के साथ सफलता प्राप्त विद्यार्थियों से मिलकर उनसे मुलाकात की। तीनो शिक्षको ने ही उन्हें कॉरपोरेट क्षेत्र की संभावनाएं एवं चुनौतियां के बारे में विस्तार से बताया।
डा. राय ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय निरंतर ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। अच्छी जॉब प्राप्त करने में इंटर्नशिप करना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह इंटर्नशिप विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही कॉर्पोरेट अनुभव भी प्रदान करता है l