October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के किदवई नगर वाई ब्लॉक इलाके में इन दिनों सीवर की समस्या विकट हो चुकी है। यहां के लोग नहाने के लिए दूसरों के घरों में जाते हैं, क्योंकि वह अपने घर में पानी का प्रयोग करते हैं तो सीवर उफना जाता है और घरों के अंदर तक लोगों के पानी पहुंच जाता है। ऐसे में बीमारी का खतरा भी तेजी से फैल रहा है। यह समस्या क्षेत्रीय लोग पिछले 6 महीने से झेल रहे हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी आंख बंद करें हैं, ना ही नगर निगम के अधिकारी कोई सुध ले रहे है। मोहल्ले के लोगों ने बताया, सीवर समस्या के कारण बच्चे तक घर के बाहर नहीं खेलने जा पाते हैं। सभी के दरवाजों में सीवर का पानी भरा हुआ है। अगर बाहर जाना है तो सीवर के पानी में पैर रखकर जाना पड़ता है और घर आना है तो सीवर के पानी में ही पैर रखकर घर के अंदर आना पड़ता है। ऐसे में घर में बीमारी भी फैल रही है और बच्चे भी स्कूल जाने के अलावा बाहर नहीं निकल सकते हैं। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक यह सीवर लाइन कई वर्षों पुरानी है। जो की अंदर ही अंदर टूट चुकी है। इस कारण घरों का पानी ठीक से नहीं जा पा रहा है और सीवर भरकर रोड पर बहने लगता है। सुबह के समय यह आलम होता है कि लोग अपने घरों में नित्य क्रिया जाने के लिए भी सोचते हैं, क्योंकि बाथरुम में पानी डालते ही पानी निकलने की वजह उल्टा बैक करने लगता है। पार्षद गोलू शुक्ला से कई बार मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की है। लेकिन जब क्षेत्रीय लोग मिलकर शिकायत करते हैं तो वह टैंक मंगवाकर सीवर खाली करा देते हैं, लेकिन वह परमानेंट समस्या का हल नहीं है। इसको लेकर कई बार नगर निगम के अधिकारियों को भी पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया ना ही किसी अधिकारी ने आकर क्षेत्र का हाल जाना है। क्षेत्र के शिवकुमार त्रिपाठी ने बताया, पिछले 6 माह से इलाके के सभी लोग इस समस्या से परेशान है। डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां जब शहर में पैर पसारे थी उस दौरान भी अधिकारियों ने यहां पर आकर सुध नहीं ली। बबलू गुप्ता ने बताया, क्षेत्र में यह समस्या कई महीनों से है। सीवर लाइन टूट जाने के कारण अब कोई भी अधिकारी यहां झांकने तक नहीं आता है। क्षेत्रीय जनता इस समस्या से बहुत ही ज्यादा परेशान है। अपने घर के बाहर निकालने की हिम्मत तक लोग नहीं जुटा पा रहे हैं। एसके मिश्रा ने कहा, घर के बच्चों को बाहर निकालने में डर लगता है, क्योंकि पानी भरा होने के कारण संक्रमण भी क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। गंदे पानी में मच्छर भी पनप रहे हैं। ऐसे में बच्चों को घर के अंदर ही रखना पड़ता है, जब मजबूरी होती है तभी बच्चे घर के बाहर निकलते हैं। इसके अलावा घर में नहाने तक की समस्या है। लोगों के घरों में अंदर पानी पहुंच रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *