संवाददाता
कानपुर। भूमि संरक्षण अधिकारी आर.पी. कुशवाहा के अनुसार कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत पर ड्राप मोर काप घटक के तहत वर्षा जल संचयन को बढावा देने के लिए शासन द्वारा खेत तालाब योजना संचालित की जा रही है।
इस योजना के तहत जनपद कानपुर नगर को कुल 54 खेत तालाब का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 48 तथा अनुसूचित जाति के लिए 6 तालाब शामिल है। योजना के तहत लघु खेत तालाब का आकार 22 मी. लम्बा, 20 मी. चौडा तथा 3 मी.गहरा होगा, जिसकी कुल लागत 1.05 लाख निर्धारित की गयी है। सरकार इस योजना मे किसानो को कुल लागत का 50 प्रतिशत अर्थात 52500.00 का अनुदान दो किस्तो मे प्रथम किस्त 75 प्रतिशत का अनुदान तालाब खुदाई, दरेसी का कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात तथा द्वितीय एवं अन्तिम किस्त 25 प्रतिशत धनराशि तालाब में पक्का इनलेट बन जाने के बाद डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे कृषक के बैंक खाते मे भेजा जायेगा। जबकि शेष 50 प्रतिशत अंश किसान को स्वयं वहन करना होगा। लाभार्थी कृषक के द्वारा वाटर लिफ्टिंग डिवाइस पम्पसेट लगाने पर मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम 15000.00 प्रति इकाई अनुदान देय होगा।
इस खेत तालाब के लिए आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। खेत तालाब का चयन ऑनलाइल पोर्टल पर बुकिंग प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्वान्त पर चयन कर टोकन जारी की जायेगी। टोकन मनी धनराशि एक हजार ऑनलाइन जमा करने के बाद कृषक के द्वारा निर्धारित खेत की खतौनी, कृषक का फोटो एवं शपथपत्र सहित अन्य वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करना होगा तथा पंजीकरण के 15 दिवस के अन्दर तकनीकी टीम के द्वारा भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर उपयुक्तता की दशा में 30 दिन के अन्दर कृषक द्वारा अपने निजी भूमि पर मशीन द्वारा तालाब की खुदाई कर तालाब का निर्माण कराना अनिवार्य होगा।
कृषक स्वयं की लागत से निर्धारित आकार से बड़े तालाब का निर्माण स्वयं के व्यय से करा सकते है परन्तु अनुदान की धनराशि अधिकतम 52500.00 अनुमन्य होगी। उल्लेखनीय है कि खेत तालाब योजना का लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग से 80 से 90 प्रतिशत अनुदान पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप लगाना अनिवार्य होगा।
जो पूर्व मे उद्यान, कृषि विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर चुके है उन्हें पुनः लगवाने की आवश्यकता नही है। इस प्रकार कृषक भाई खेत तालाब खुदवाकर तीन प्रकार के अनुदान प्राप्त करते हुए निर्मित खेत तालाब में वर्षा जल संचयन से भूगर्भ जल स्तर में वृद्धि करके फसलो की सिंचाई, मछली पालन, मोती उत्पादन, सिंघाडा उत्पादन, मखाना उत्पादन आदि जलीय खेती अपनाकर अपनी आमदनी दुगुनी कर सकते है। खेत तालाब योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए किसान भाई भूमि संरक्षण अधिकारी, कार्यालय, कानपुर नगर अथवा मोबाइल नम्बर 9140672262 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।