August 29, 2025

संवाददाता 

कानपुर। कानपुर पुलिस को बीते कई महीनों से फरार चल रहे पिंटू सेंगर हत्याकाण्ड  के आरोपियों में से एक अधिवक्ता अरिदमन  को गिरफ्तार  करने में सफलता मिल गई है। दीनू उपाध्याय गैंग के सदस्यों में एक रहे बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री एवं अधिवक्ता अरिदमन सिंह को पुलिस ने सोमवार सुबह नेपाल से गिरफ्तार कर  लिया है। पुलिस की ओर से उस पर 50  हजार का इनाम घोषित किया गया जा चुका था। हाईकोर्ट ने  याचिका पर सुनवाई करते हुए चार अगस्त तक अरिदमन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। अरिदमन की गिरफ्तारी न होने और उसके आत्मसमर्पण न करने पर पिछले दिनों विवेचक की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट से अरिदमन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके अलावा नवीन मार्केट में जूते की दुकान के मालिक ने दबंग अरिदमन सिंह, दीपक जादौन, गोपाल सिंह, नारायण भदौरिया, अनूप शुक्ला और विकास ठाकुर उर्फ विक्की ठाकुर के खिलाफ कोतवाली में रंगदारी मांगने, डकैती और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, बीते दिनों अरिदमन की ओर से हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। इसमें कहा गया था कि 20 जून 2020 को पिंटू सेंगर की हत्या के बाद चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मुकदमे में पांच अभियुक्तों मो.आसिफ, तौसीफ, तनवीर, एहसान कुरैशी और मो.आमिर के खिलाफ चार्जशीट भेजी गई थी। सभी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई भी शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि बर्रा छह हरी मस्जिद के पास रहने वाले कासिम रजा ने अरिदमन और उसके ससुर रामप्रताप समेत 14 लोगों पर आवास विकास की जमीन कब्जा कर बेचने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन्हीं आरोपियों में श्याम नगर निवासी अरिदमन सिंह, उसके ससुर बूढ़पुर मछरिया निवासी रामप्रताप सिंह और बेटे राहुल सिंह समेत किदवई नगर के नारायण भदौरिया, दीपक जादौन, कुली बाजार के श्रोत गुप्ता, नवाबगंज निवासी अनूप शुक्ला व दीनू उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।