May 9, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
 घाटमपुर के सजेती क्षेत्र स्थित टिकवापुर गांव में गेहूं की फसल में आग लग गई। इस हादसे में 14 किसानों की 50 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। जब तक फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग बुझ चुकी थी।

इस घटना में सबसे ज्यादा नुकसान किसान सतीश को हुआ। उनकी 11 बीघा फसल जल गई। इसके अलावा राजन, मोहर, रामनारायण, मंगतराम, योगेंद्र, जगदीश और मेवालाल समेत कुल 14 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा। 

तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आंकलन करवाया। तहसीलदार ने बताया कि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।