November 25, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में 50 हजार के इनामी को लेकर फोन करके पुलिस कमिश्नर को धमकी दी गई। फोन करने वाले ने खुद को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह राजावत बताया। डीसीपी साउथ के सीयूजी नंबर पर फोन करके हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके गुर्गे अभय भदौरिया को बेगुनाह बताया। उसने कहा अब वह जल्द ही लाव लश्कर लेकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में चढ़ाई करेगा। धमकी के बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच और रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बर्रा में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर 27 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। डॉक्टर दंपती की बेटी से छेड़खानी और रेप के मामले में जेल गया था। 22 जनवरी को जेल से छूटने के बाद एक सप्ताह में ही उसने 2 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। पहली तो अपना दल की रैली पर हमला किया। दूसरा एक किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। बर्रा पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसके बाद उसके ऊपर पहले 25 हजार और फिर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। अब उसकी तलाश में पुलिस की पांच टीमें उसके घर-परिवार और करीबियों के यहां दबिश दे रही हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश के दौरान ही गुरुवार शाम को पहले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के सीयूजी नंबर पर एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का मंत्री गजेंद्र सिंह राजावत बताया। पुलिस कमिश्नर के पीआरओ ने फोन उठाया और कमिश्नर के मीटिंग में होने की बात कही। गजेंद्र नाम के व्यक्ति ने कहा कि क्या कार्यालय में चढ़ाई करनी पड़ेगी। आप लोग बेगुनाहों को हिस्ट्रीशीटर बना रहे और इनाम घोषित कर रहे हैं। पीआरओ ने डीसीपी साउथ का नंबर दे दिया। फिर उसने डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार को फोन किया। इसके बाद उसने डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार से कहा कि क्या बर्रा पुलिस पर मुकदमा दर्ज करेंगे, या फिर मुझे दल-बल के साथ पुलिस पर चढ़ाई करनी पड़ेगी। एसीपी नौबस्ता ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही कॉल करके धमकाने वाले को अरेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही अजय समेत अन्य इनामी बदमाशों को भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *