July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर आ रहे हैं। इसको लेकर शहर में तैयारियों जोरो पर चल रही हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली हैं। अस्पताल प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शहर के 5 अस्पतालों को सेफ अस्पताल और 1 को रेफर अस्पताल बनाया गया हैं।

हर अस्पताल में एक विशेषज्ञ टीम तैनात की जाएगी। शहर के कांशीराम अस्पताल रामादेवी, 7 एयर‌फोर्स हॉस्पिटल, एलएलआर हैलट, उर्सला और एसएन सिंह अस्पताल चकेरी को सेफ हॉस्पिटल बनाया गया है।

यहां पर हर तरह की व्यवस्था रहेगी। बेड से आईसीयू तक उपलब्ध रहेगा। सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी ने निर्देश दिए है की सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर रहे, जो दवाएं न हो उन्हें तत्काल प्रभाव से मंगवा लें। वहीं, रिजेंसी हॉस्पिटल को रेफर हॉस्पिटल बनाया गया है।

अस्पताल में हर चीज के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। मेडिसिन और अन्य सभी बीमारी से संबंधित सभी की ड्यूटी अस्पताल में लगाई गई हैं। 30 मई को अस्पतालों में अलग से स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी। इसको लेकर पहले से ही चिकित्सा प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया हैं।

भीषण उमस भरी गर्मी को देखते हुए जनसभा स्थल पर पर्याप्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जनसभा स्थल पर 13 ब्लॉक बनाए गए हैं। हर एक ब्लॉक में डॉक्टरों की टीम लगाई गई हैं। इसके अलावा लगभग 6 एबुलेंस भी मौके पर मौजूद रहेगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि जनसभा स्थल पर गर्मी से निपटने के सभी इंतजाम होने चाहिए। चाहे पीने के पानी व्यवस्था हो या फिर कूलर या दवाइयां। सभी की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए।