November 13, 2025

संवाददाता
कानपुर।
घाटमपुर के पतारा कस्बे में कानपुर-सागर हाइवे पर एक ट्रक खराब होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। तिलसड़ा मोड़ के पास कानपुर जा रहा ट्रक अचानक बंद पड़ गया। चालक के कई प्रयासों के बाद भी ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ।
सुबह की ड्यूटी के समय कार सवारों ने जल्दबाजी में आड़े-तिरछे वाहन खड़े कर दिए। पतारा कस्बे में हाइवे के दोनों ओर नाले होने के कारण वैकल्पिक मार्ग नहीं मिल सका। परिणामस्वरूप करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम में एंबुलेंस, रोडवेज बस सहित अन्य वाहन फंस गए।
राहगीरों की सूचना पर पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खराब ट्रक को सड़क से किनारे करवाया और यातायात को सुचारू किया। जाम के दौरान कानपुर की तरफ धरमपुर बंबा तक और घाटमपुर की ओर टेनापुर मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। 

घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार, करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया।