
संवाददाता
कानपुर। कोहना थाना क्षेत्र के कल्लू पुरवा गांव में बंदरों के उत्पात के कारण बिजली का तार टूट गया, जिससे स्पार्किंग हुई और कच्ची झोपड़ियों में आग लग गई। झोपड़ी में करंट लगने से एक महिला और एक पुरुष को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
कल्लू पुरवा गांव की झोपड़ियां घास-फूस की बनी हुई थीं। बिजली के तारों के ऊपर बंदर उत्पात कर रहे थे। इसी दौरान तार में स्पार्किंग हुई और चिंगारियां झोपड़ी पर गिर गईं। कुछ ही देर में आग ने घास-फूस की झोपड़ी को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। धीरे-धीरे आग ने पास की पांच झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
झोपड़ी में आग लगने के समय कोई भी मौजूद नहीं था। हालांकि बिजली का टूटता हुआ तार गिरने से एक महिला और पुरुष को करंट लग गया, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और लगभग 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
एफएसएसओ कर्नलगंज फायर स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के समय झोपड़ी में गैस सिलेंडर भी रखे थे। एक सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग तेजी से फैल गई। फायर कर्मियों ने अन्य सिलेंडरों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि आग की चपेट में आने से एक मवेशी झुलसकर मारा गया।






