November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में ठंड में कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखाई दे रहा है। 40 से ज्यादा ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर देरी से पहुंची। हजारों यात्रियों ने अपने कंफर्म टिकट निरस्त करा दिए। ट्रेनों की रफ्तार ऐसी थमी कि वीआईपी ट्रेन भी चार घंटे से अधिक देरी से सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ इंतजार करती हुई दिखाई दे रही है। इस कड़ाके की ठंड में वह भी खुले में कई घंटे इंतजार करने को मजबूर है। कानपुर सेंट्रल पर बीते सोमवार को 40 से ज्यादा ट्रेन देरी से पहुंची। सियालदह राजधानी 9 घंटे देरी से पहुंची। जो ट्रेन सोमवार को कानपुर सेंट्रल पहुंचनी थी। वह मंगलवार सुबह 6:30 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची। इसी तरह से वंदे भारत चार घंटे देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची। जिसकी वजह से यहां से अन्य ट्रेनों में जाने वाले यात्री की कई ट्रेनें समय पर स्टेशन ना पहुंच पाने की वजह से छूट गई। जिसके लिए कनेक्टिंग रिजर्वेशन की सुविधा देकर दूसरी ट्रेनों से सफर करने की अनुमति उन्हें दी गई। इन ट्रेनों की लेट लतीफी और कई ट्रेनों के निरस्त होने के कारण सेंट्रल स्टेशन पर 2000 से अधिक यात्रियों ने अपने कंफर्म टिकट निरस्त कर दिया। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पर ऐसी स्थिति दिखाई दी। प्लेटफार्म पर बैठने तक की जगह नहीं थी। जहां यात्री घंटों से अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *