April 17, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव में छुट्टा जानवरों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। लल्ला की पत्नी अपने घर के दरवाजे पर बैठी थीं। इसी दौरान गांव के अनिल, विमल, सुशील और उसका बेटा पवन गांव में घूम रहे छुट्टा गोवंश को लाठी-डंडों से हांकते हुए लाए। उन्होंने जानवरों को लल्ला के घर के सामने छोड़ दिया।
इसी दौरान एक गोवंश ने लल्ला के बेटे पर हमला कर दिया। जब लल्ला की पत्नी ने उक्त लोगों से जानवरों को दूसरी जगह ले जाने को कहा, तो उन्होंने महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। राम कुमारी के साथ मारपीट होती देखकर रचना और ऋद्धि उन्हें बचाने पहुंचीं। आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।