December 8, 2025

संवाददाता

कानपुर। घाटमपुर कस्बे को स्वच्छ बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कस्बे के सभी पांच जोन में चार सेकेंड्री कूड़ा कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। प्रत्येक सेंटर की लागत 12 लाख रुपये होगी। 

वर्तमान में कस्बे में सफाई कर्मी ठेलियों से कूड़ा इकट्ठा करते हैं। वे इसे जोन के किसी भी खाली स्थान पर डाल देते हैं। खुले में पड़े कूड़े से आवारा जानवर गंदगी फैलाते हैं। इससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। चार स्थानों पर सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। ये सेंटर मूसानगर रोड के दोनों तरफ, कानपुर रोड, हमीरपुर रोड और पुरवा में स्थापित किए जाएंगे।
अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि टेंडर प्रकाशित हो चुके हैं। अगले महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। इन सेंटरों से कूड़ा एमआरएफ सेंटर भेजा जाएगा। एमआरएफ सेंटर की अधूरी बाउंड्री का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। वर्तमान में केवल दो तरफ की बाउंड्री बनी है। शेष दो तरफ की बाउंड्री के लिए भी टेंडर जारी किए गए हैं।