August 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  पनकी स्थित लॉजिस्टिक पार्क में एक कंटेनर की चोरी करके उसमें रखा 4 करोड़ का माल उड़ाने की घटना हुई है। कंटेनर चोरों के गिरोह से संबंधित कई अहम इनपुट पुलिस को मिले हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि शातिरों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। इसमें राजस्थान का बड़ा गैंग शामिल है। लॉजिस्टिक पार्क के कर्मचारियों की मदद से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच से अहम साक्ष्य मिले हैं। पुलिस की टीमें राजस्थान और हरियाणा में दबिश दे रही हैं। डीसीपी वेस्ट का दावा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा करके गैंग को जेल भेजा जाएगा।
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार लॉजिस्टिक पार्क के मैनेजर नीलेश तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। नीलेश के मुताबिक लॉजिस्टिक पार्क से एक निकिल की प्लेटों से लदा कंटेनर चोरी हो गया।
कंटेनर में लदे माल की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए थे। यहां से करीब 3 किमी. दूर खाली कंटेनर खड़ा मिला। चोरी का खुलासा करने के लिए चार टीमें काम कर रही हैं।
वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच में कई संदिग्ध सामने आए हैं। इसी आधार पर 4 लोगों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात में माल बेच दिया। राजस्थान के गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
शातिरों के गैंग के पास पूरा सेटअप है। रेकी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पूरा माल भी फौरन बेच दिया। गैंग के साथ इसमें लॉजिस्टिक पार्क के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
कर्मचारियों ने बताया कि कंटेनर ले जा रहे ड्राइवर ने बताया कि गेट पास लेकर दूसरा साथी आ रहा है। जिसके बाद कंटेनर लाद दिया गया था। उसने यह भी बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है। अक्सर इसी तरह से कंटेनर लादे जाते हैं। उसे भरोसा था कि गेट पास के बिना कंटेनर बाहर नहीं जा सकता, हालांकि आरोपी कंटेनर को दूसरे रास्ते से बाहर ले गए।
पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा होगा। पुलिस की टीमें लगातार राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में दबिश दे रही हैं। 

Related News