
आ स. संवाददाता
कानपुर। रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान स्पेशल ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। प्रशासन ने 24 से 28 फरवरी के बीच 26 नियमित ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
गोरखपुर-सीएसटीएम ट्रेन 25 फरवरी को नहीं चलेगी। सीएसटीएम-गोरखपुर -12598 और गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस -15004 अगली 24 और 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा और एलटीटी ट्रेने 25 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी। छपरा-एलटीटी -22583 भी 25 फरवरी को और एलटीटी-छपरा – 22584 ट्रेन 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
रेलवे ने यह निर्णय महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में पहले से टिकट बुक करा लिया था, वे नियमानुसार अपना रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।
आगरा कैंट-इटावा मेमू, इटावा-फफूंद, टूंडला-आगरा कैंट मेमू, आगरा कैंट-पलवल, टूंडला-अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू, 64171 कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त मेमू, 64172 ब्रह्मावर्त मेमू, 64204 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ 24 से 28 फरवरी के बीच निरस्त रहेंगी। इनकी रिवर्स ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी। वहीं, 64583 टूंडला-दिल्ली मेमू, 64169 फफूंद-इटावा, 64170 इटावा-फफूंद 25 फरवरी से एक मार्च तक निरस्त रहेंगी।