संवाददाता।
कानपुर। नगर में जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए जल निगम के कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देकर 21 फरवरी को एक प्रादेशिक आंदोलन किए जाने का निर्णय बताया है। बढ़ती महंगाई के चलते वेतनमान बढ़ाने और नियमित कर्मचारियों की पेंशन को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सौंपा गया। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के नेतृत्व में जल निगम के कर्मचारी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जल निगम के कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की, कि बढ़ती महंगाई के चलते सातवां वेतनमान लगाया जाए। इसके साथ ही नियमित कर्मचारियों को लेकर पेंशन संबंधी समस्याओं को भी हल किया जाए। ज्ञापन देने वाले जल निगम कर्मचारियों का कहना था कि लगातार विभागीय माध्यम से इस समस्या को बताया जा रहा है, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर को अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो 21 फरवरी को लखनऊ के जल निगम प्रधान कार्यालय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।