कानपुर नगर, विश्विधालय के बाहर पूर्व में हुए जूनियर तथा सीनियर छात्रों के आपसी विवाद के बाद जहां पुलिस ने छात्रों पर कार्यवाही की थी, तो वहीं विश्वविधालय प्रशासन द्वारा लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था। छात्रों के माफी मांगने के बाद भी उन्हे बहाल करने से मनाकर दिया गया तथा अब पुनः पढाई शुरू कराने के नाम पर विश्वविधालय द्वारा 20-20 हजार रूपए जुर्माना देने की बात की जा रही है, जिसके विरोध में छात्रों ने विश्वविधालय के मुख्य गेट पर धरना दिया।
धरने में छात्रों ने कहा कि विवाद होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था और छात्रों पर कार्यवाही की गयी थी साथ ही विश्वविधालय प्रशासन ने भी आधा दर्जन से अधिक छात्रों को निकाल दिया था। कई बार माफी मांगने के बाद भी उन्हे बहाल नही किया गया तो वहीं विश्वविधालय प्रशासन ने छात्रों को हिदायत दी थी लगातार यहां पढाई के साथ अन्य कार्य करने पडेगे तब निष्कासित छात्रों को पुनः बहाल कर दिया जायेगा। छात्रों ने बताया कि अपनी मर्यादा को ताक पर रखकर उनसे साफ-सफाई तक करनी पडी बावजूद इसके विश्वविधालय प्रशासन नही पसीजा और अब पुनः पढाई शुरू करने के लिए 20-20 हजार रूपये जुर्माने के रूप में देने की मांग की जा रही है, छात्रों ने कहा कि आखिर किस बात का जुर्माना। इसका विरोध करते हुए छात्रों ने विश्वविधालय गेट पर धरना दिया तथा नारेबाजी की।