July 1, 2025

आज़ाद संवाददाता

कानपुर।  गर्मी का सितम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि आने वाले 5 दिनों में गर्मी अपने तेवर और तेज करेगी। अगले 5 दिनों तक पारा 45 के पार पहुंच सकता है। ऐसे में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर के हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने हीट स्टोक से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
हीट स्टोक के मरीजों के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में 32 बेड रिजर्व किए गए हैं, जिसमें कि 20 बेड का एक वॉर्ड बच्चों के लिए रिजर्व किया गया है। वहीं, 12 बेड का एक वॉर्ड बड़ों के लिए रिजर्व किया गया हैं।
हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मौसम को देखते हुए सभी तैयारी कर ली गई हैं। हीट स्टोक के जो मुख्य तीन महीने होते है, उनमें से जून, जूलाई और अगस्त होते हैं।
इसलिए इसको देखते हुए 3 महीने का दवाइयों का स्टॉक मंगाया लिया गया है। इसमें पैरासीटामॉल, एंटीबायटिक, इलेक्ट्रॉल समेत करीब 10 दवाइयों का स्टॉक किया गया हैं।
डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीपी प्रियदर्शी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। वहीं पिडियाट्रिक में डॉ. अमितेश यादव को इसका नोडल बनाया गया हैं। ये दोनों डॉक्टर इस पूरी व्यवस्था को देखेंगे।
मेडिसिन विभाग और पीडियाट्रिक विभाग के सभी रेजिडेंट को हीट स्टोक से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी गई हैं। मरीज के आते ही उसे किस तरह से ट्रीट करना है, प्राथमिक उपचार में क्या-क्या करना है, ये सब बताया गया हैं।
कानपुर मेडिकल कॉलेज में लगभग 18 जिलों के मरीज  इलाज के लिए आते हैं। डॉ. आरके सिंह ने बताया कि हीट स्टोक के मरीज यदि अधिक संख्या में आते है तो उसके लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई हैं। वार्ड नंबर 1 को इमरजेंसी के रूप में रखा गया है, ताकि किसी भी मरीज को इलाज के अभाव में या बेड के अभाव में यहां से कही और न जाना पड़े।