November 22, 2024

कानपुर। चोरी के आरोप में पिता -पुत्र को जेल भेजने की धमकी देकर हजारों रुपए वसूलने वाले 2 दरोगाओं को विभाग के उच्च अधिकारी ने निलम्बित कर दिया है। घूसखोरी के मामले की जांच में सही पाए जाने पर पुलिस कमिश्नर ने बिल्हौर में तैनात 2 दरोगाओं पर निलम्बन की कार्यवाई की।  जबकि इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है। माना जा रहा है कि मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर तक पहुंचने के बाद कड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने कहा- पुलिस कर्मियों के खिलाफ वसूली और घूसखोरी की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा। एफआईआर दर्ज करके जेल भेजने की भी कार्रवाई की जाएगी। बिल्हौर थाना क्षेत्र के जानकी पैलेस गेस्ट हाउस के सामने विजय कटियार के गल्ले की गोदाम की दीवार काट कर उर्द मूंग की 11 बोरी चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था। बिल्हौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए गल्ला व्यापारी धनीराम और उनके बेटे राजू तक पहुंच गई। पुलिस ने राजू के गोदाम से साढ़े पांच कुंतल दाल बरामद कर ली। पुलिस ने पिता पुत्र को हिरासत में लिया और चोरों की तलाश शुरू की, चोर तो नहीं मिले लेकिन सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार और अंकुर मलिक ने राजू को छोडऩे के बदले 38 हजार रुपये का सौदा कर लिया। घूस मिलने पर दोनों को बगैर किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। पुलिस को धनीराम के परिवार ने जानकारी दी कि उनके बेटे को छोडऩे के लिए 38 हजार रुपये लिए हैं। अभी 1 लाख रुपए की और डिमांड की जा रही है। नहीं तो पुलिस ने गल्ला व्यापारी पिता-पुत्र को जेल भेजने की धमकी दी है। शिकायत मिलने पर डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह ने जांच शुरू की। शिकायत की पुष्टि होने पर डीसीपी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद शुक्रवार रात को दोनों घूसखोर दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया। पूरे मामले में थाना प्रभारी के भूमिका की भी जांच की जा रही है।