
संवाददाता
कानपुर। विकास खंड सरसौल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को अच्छी सफलता मिली है। सरसौल ब्लॉक की 17 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं। इस उपलब्धि पर सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजीत कुमार यादव ने सभी पंचायत प्रधानों का सम्मान किया।
इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की। टीम ने नियमित रूप से मरीजों का फॉलोअप लिया। स्वास्थ्य विभाग और ग्राम प्रधानों के संयुक्त प्रयास से यह लक्ष्य हासिल हुआ।
सरसौल सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजीत कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्राम प्रधानों के सहयोग से यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास जारी है और लक्ष्य है कि सरसौल ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हों।
टीबी मुक्त घोषित की गई ग्राम पंचायतों में टौंस, तिरमा, सिमरुआ, नारायणपुर सलेमपुर, थरेपाह, निवादा बौसर, बांबी भीतरी, बेहटा सकट, खुजऊपुर, ख्वाजागीपुर, मडिलवा, फ़ुफूवार राज थोक, पुरवामीर, तुसौरा, बिपौसी, खुजौली और आखरी शामिल हैं।