July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम में शहर के यातायात में 16 घंटे का डायवर्जन किया गया है। कानपुर नगर की सीमा में दस जिले से आने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस सक्रिय रहेगी। वहीं कार्यक्रम स्थल के आसपास 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जहां पर कार्यक्रम में आने वाले लोग वाहन पार्क करके कार्यक्रम स्थल की तरफ पैदल जाएंगे।

डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने बताया कि यातायात डायवर्जन 30 मई को सुबह 4 बजे से रात आठ बजे तक लागू किया जा रहा है। आसपास के जिले के पुलिस अधिकारियों से भी इस विषय पर बातचीत व बैठक हो चुकी है।

उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बाँदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई, की तरफ से आने वाले भारी वाहनो का कानपुर नगर की सीमा में प्रवेश वर्जित रहेगा।

गंगा बैराज तिराहा से कोई भी कॉमर्शियल वाहन कर्बला चौराहा की तरफ नहीं आएगा। इन्हें यश कोठारी चौराहा से डायवर्ट कर रवाना किया जाएगा। कल्याणपुर क्रासिंग से आगे कोई भी कॉमर्शियल वाहन गुरुदेव चौराहा की तरफ नहीं जा पाएगा। इन्हें क्रासिंग से दाहिने हाथ मुड़वाकर पनकी रोड चौकी से बायें मोड़ते हुए नमक फैक्ट्री की तरफ से निकाला जाएगा।

टाटमिल चौराहा, अफीम कोठी की तरफ से आने वाले कॉमर्शियल वाहन गोल चौराहा, रावतपुर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें जरीब चौकी से बायें मुड़वाकर फजलगंज चौराहा से होते हुए निकाला जाएगा। गुमटी नम्बर 5 की तरफ से आने वाले सारे कॉमर्शियल वाहन गोल चौराहा से आगे नहीं जाएंगे। इन्हें गोल चौराहा से दाहिने मुड़वाकर मेडिकल कॉलेज पुल से निकाला जाएगा।

वेन्डी स्कूल तिराहा से कोई भी वाहन कंपनी बाग की तरफ नहीं आ सकेगा। इन्हें बाएं मुड़वाकर आरबीआई कट तिराहा से रानीघाट चौराहा होते हुए निकाला जाएगा। वीआईपी रोड की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें रानीघाट होकर कंपनी बाग चौराहा की ओर जाना है वह रानीघाट चौराहा से आगे नहीं जाएंगे। उन्हें बायें मुड़वाकर राजीव पेट्रोल पंप आर्य नगर चौराहा की तरफ से निकाला जाएगा।

छपेड़ा पुलिया से कोई भी वाहन देवकी चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। उन्हें नमक फैक्ट्री चौराहा से होकर निकाला जाएगा। रावतपुर तिराहा से कोई भी वाहन कंपनी बाग चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। उन्हें जीटी रोड से होकर निकाला जाएगा।

नबावगंज थाना की तरफ से आने वाला कोई भी वाहन विष्णुपुरी तिराहा से आगे कंपनी बाग की तरफ नहीं जाएगा। उन्हें विष्णुपुरी तिराहा से बाएं मुड़वाकर सब्जीमंडी चौराहा से दाहिने मुड़ते हुए वेंडी स्कूल की तरफ से निकाला जाएगा।

गेस्ट्रोलीवर हॉस्पिटल की तरफ आने वाले वाहन गोपाला तिराहा के पास इंडियन पेट्रोल पंप से आगे कंपनी बाग चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। उन्हें इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से दाहिने मुड़वाकर राजीव पेट्रोल पंप की तरफ से निकाला जाएगा।

फूलबाग व चार्लिश चौराहा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें वीआईपी रोड जाना है वह मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जाएंगे। उनहें बड़ा चौराहा होकर जाना होगा। चार्लिश चौराहा, किला तिराहा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें झाड़ीबाबा तिराहा से होकर पनचक्की चौराहा की तरफ जाना है वह झाड़ीबाबा तिराहा से आगे नहीं जाएंगे। उन्हें वीरेन्द्र स्वरुप स्कूल रेलवे ओवरब्रिज से सर्किट हाउस होते हुए निकाला जाएगा।

अहिरवां, चकेरी की तरफ से आने वाले कॉमर्शियल वाहन रामादेवी चौराहा से टाटमिल चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। उन्हें रामादेवी चौराहा से बाएं मुड़वाकर श्यामनगर बाईपास होते हुए निकाला जाएगा। अफीम कोठी की तरफ से आने वाले कॉमर्शियल वाहन जिन्हें टाटमिल चौराहा होते हुए रामादेवी चौराहा की तरफ जाना है ऐसे वाहन टाटमिल चौराहा से दाहिने मुड़कर बाबूपुरवा, किदवईनगर चौराहा होते हुए निकलेंगे।

उन्नाव नया गंगा पुल की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें झाड़ीबाबा पड़ाव होते हुए नरौना चौराहा की तरफ जाना है पनचक्की चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन पनचक्की चौराहा से बाएं मुड़कर किंगस्टन क्लब से गल्ला गोदाम से मुरे कंपनी पुल के नीचे से लखनऊ फाटक क्रासिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आम जनमानस जीटी रोड और वीआईपी रोड का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे। डीसीपी ने बताया कि 30 मई को सारे नो एंट्री पास निरस्त रहेंगे।