
संवाददाता
कानपुर। कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी ने उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य योजना बनाई। इसके तहत 33/11 केवी रिंगरोड उपकेंद्र में पुराने 10 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर को नए से बदला गया।
यह कार्य 17 जून 2025 को सुबह 9 बजे से 18 जून 2025 को सुबह 3 बजे तक चला। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। प्रभावित क्षेत्रों में गांधी ग्राम, शिवकटरा, कांजीखेड़ा, मनोज इंटरनेशनल होटल, कृष्णापुरम, कचहरी नगर, नेताजी नगर और छज्जूपुरवा शामिल रहे।
11 केवी फीडर्स जिनकी आपूर्ति बाधित रही, उनमें मनोज इंटरनेशनल होटल, शिवकटरा, जमुनादेवी विद्यालय, लाल बंगला, शिव शंभू, रामादेवी, आरएनडी कॉलेज, रघुनाथ अपार्टमेंट, एमईएस और लाल बंगला मार्केट शामिल रहे।
केस्को ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सूचित कर दिया था कि जल से संबंधित और अन्य बिजली से जुड़ी आवश्यक चीजों को पहले व्यवस्थित कर लिया जाए। इसके साथ ही पानी की उचित व्यवस्था के लिए क्षेत्र में पानी के टैंक भी पहुंचा दिए गए थे।