कानपुर। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक केस्को कम्पनी में कुल 14566 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। यह जानकारी गुरुवार को कानपुर परियोजना अधिकारी यूपीनेडा राकेश कुमार पांडेय ने दी।उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए केस्को में कुल 14566 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। जबकि अनुप्रयोग स्थिति संख्या 4392 है। व्यवहार्यता स्वीकृत स्थिति 4163 तथा 3 व्यवहार्यता अस्वीकृत मिली हैं। हालांकि 226 व्यवहार्यता लंबित स्थिति में हैं और 1411 इंस्टॉलेशन स्थिति में और 1073 निरीक्षण स्वीकृत स्थिति तथा 338 की निरीक्षण लंबित स्थिति में हैं।उन्होंने बताया कि अभी हाल में कुछ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी दीजा जैन ने केन्द्र सरकार की इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर जन जन पहुंचाने का निर्देश दिया है। जिससे बहुत इसका लाभ लेने में आम जनता आगे आए हैं।