October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर की जलापूर्ति को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर 16 किमी. लंबाई में सड़कों की खोदाई की जाएगी। योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए कंपनीबाग चौराहे से गणेश उद्यान फूलबाग तक और कंपनीबाग से रावतपुर क्रासिंग होते हुए जूही गौशाला तक नई पाइप लाइन डाली जाएगी। अगले माह से इस योजना पर काम शुरू होना है। इससे पहले शुक्रवार को जल निगम के एमडी आरके मिश्रा, संयुक्त प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने कानपुर का दौरा किया। निर्माण कार्य को लेकर पहले निरीक्षण किया गया, इसके बाद नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान जलकल और जलनिगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बताया गया कि 139 करोड़ रुपए 15वें वित्त से खर्च किए जाएंगे। इसमें पहले चरण में 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस कार्य को डेढ़ वर्ष में पूरा किया जाएगा। अगले माह से इस योजना के तहत कार्य शुरू किया जाएगा। नगर आयुक्त के मुताबिक अभी जो पाइप लाइन पड़ी है, वो बेहद खराब है। इसलिए जगह-जगह लीकेज होने से फव्वारे फूट जाते हैं। लेकिन इस बार जो पाइप लाइन डाली जा रही है। जीआरपी पाइप की जगह एमएस पाइप बिछाई जाएगी, जिससे पानी के तेज प्रेशर पर भी पाइप लाइन नहीं फटेगी। 76 जोनल पंपिंग स्टेशन को पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचेगा और 22 लाख की आबादी को राहत मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *