February 23, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा और मुंबई रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों को 22 और 23 फरवरी को रद्द कर दिया है। इनमें कालका-हावड़ा और पुरी-नई दिल्ली जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।
22 फरवरी को रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-भागलपुर, ग्वालियर-हावड़ा, नई दिल्ली-पुरी और कालका-हावड़ा शामिल हैं। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल-रीवा, दुर्ग-छपरा और बीकानेर-हावड़ा भी नहीं चलेंगी। जम्मू तवी-टाटा, अहमदाबाद-बरौनी, इंदौर-हावड़ा, दादर-गोरखपुर और एलटीटी ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। 23 फरवरी को नई दिल्ली-भागलपुर ट्रेन रद्द रहेगी। 

यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने घोषणा की है कि जिन यात्रियों ने पहले से अपना टिकट बुक करा लिया है, वे नियमानुसार रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।