March 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति की ओर से 100 कार्यकर्ता प्रयागराज गए है। समिति की लखनऊ, सुल्तानपुर, गुड़गांव, दिल्ली की शाखा से पहुंचे कार्यकर्ता भीड़ पर नियंत्रण रखकर श्रद्धालुओं को स्नान कराने में मदद कर रहे है।
सिद्धनाथ घाट मंदिर के महंत व अखिल भारतीय मठ मंदिर समिति के संस्थापक अरुणपुरी चैतन्य महाराज ने बताया कि मौनी अमावस्या पर भगदड़ में कई श्रद्धालुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए समिति की ओर से 100 से अधिक कार्यकर्ता प्रयागराज महाकुंभ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
महंत ने बताया कि कार्यकर्ताओं को मुख्यतः  बुजुर्ग, बच्चे व महिला श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से अमृत जल से स्नान कराना व भीड़ नियंत्रण का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही समिति के सदस्य महाकुंभ में लोगों को एक स्थान पर एकत्रित न होने और अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए जागरूक कर रहे है।
इसके साथ ही सिद्धनाथ मंदिर की ओर से भगदड़ में मृत आत्माओं की शांति के लिए विशेष यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मंदिर समिति की ओर से 1000 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोज कराया गया है।