November 21, 2024

कानपुर। नगर के नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कालेज के परिसर में कानपुर विश्वविद्यालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 10 बहुराष्ट्रीय कम्पनि‍यों के अधिकारियों ने बेराजगारों का इन्टरव्यू लिया। इस रोजगार मेले में 10 कम्पनियों ने 450 नौकरियों के लिए कुल 1200 अभ्यर्थियों का स्किल परीक्षण किया गया। रोजगार मेले में युवाओं ने प्रमुख 10 कंपनियों  आदित्य बिरला इंश्योरेंस, बीएसएस एजुकेशन, एल एंड टी, ऑल डीजी, जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेटीएम, गूगल पे, एसबीआई, जस्ट डॉयल, आरइच डॉयल में आवेदन किया। जितने आवेदन हुए थे उसके सापेक्ष 408 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 192 छात्र छात्राएं नौकरी के लिए चयनित किए गए हैं। चयनित छात्र छात्राओं को जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य विपिन कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्रों को अपने उद्बोधन के द्वारा ये संदेश दिया कि यह रोजगार मेला आपके भविष्य की पहली सीढ़ी है। जिन छात्रों का चयन हो, उन्हें भी आगे और बेहतर के लिए प्रयास करते रहना चाहिए तथा जिन छात्रों का चयन न हो, वो उससे कुछ सीखकर आगे बढ़े। कार्यक्रम का संचालन प्रीति जायसवाल व संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विपिन चंद्र कौशिक ने किया। कार्यक्रम का विषय डॉ. अंशू ने रखा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. नीरू टंडन, प्रो. मंजू लता, प्रो. जया मिश्र एवं महाविद्यालय के सभी विभाग के प्रोफेसर तथा सीएसजेएम विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के डॉ. प्रशान्त त्रिवेदी, डॉ. अजय तिवारी, राहुल यादव, सुनील द्विवेदी, अभिषेक कुमार, अभिनव कुमार, दीप सिंह आदि मौजूद रहे।