November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक बार फिर 10 लाख आबादी के सामने अगले 3 दिनों तक जलसंकट रहेगा। गंगा बैराज से कंपनीबाग चौराहा के बीच लाइन में लीकेज है। जल निगम की टीम इसे ढूंढने में नाकाम हुई तो लखनऊ से एक विशेष टीम बुलाई गई है। ये लीकेज भी ढूंढेगी और उसे बनाएगी। जल निगम के अधिशाषी अभियंता अजमल हुसैन के मुताबिक 3 दिन तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। गंगा बैराज से करीब साढ़े 4 करोड़ लीटर पानी शहर में सप्लाई किया जाता है। इससे 10 लाख की आबादी को पानी सप्लाई नहीं होगा। कई इलाकों में लो प्रेशर से पानी पहुंच सकता है। जलकल विभाग के अनुसार किसी भी मोहल्ले में पानी का संकट हो तो वहां के लोग जलकल विभाग कंट्रोल रूम नंबर 05122549018 डायल कर समस्या बता सकते हैं। वहां पानी का टैंकर निःशुल्क भेजा जाएगा। फूलबाग, पटकापुर, किदवई नगर, जूही, गोविंद नगर, सर्वोदय नगर, साकेत नगर, निराला नगर, परमपुरवा, नौबस्ता, उस्मानपुर, गीता नगर, बिरहाना रोड, हरबंश मोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, डिप्टी पड़ाव, दर्शनपुरवा, परेड, कौशलपुरी, गुमटी नंबर पांच, जाजमऊ, कृष्णानगर, श्यामनगर, विजय नगर, शास्त्रीनगर और बर्रा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *