August 3, 2025

—कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा।

आ स. संवाददाता 

कानपुर। चकेरी क्षेत्र में एक दर्जन लोगों से दो शातिरों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश और बड़े मुनाफे का झांसा देकर 1.58 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो पीड़ितों ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। कोर्ट के आदेश पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी राजेश कुमार उत्तम समेत अन्य पीड़ित अखिलेश दीक्षित, अरुण कुमार त्रिवेदी, रामनारायण, नागेन्द्र शर्मा, मनोज कुमार, पवन कुमार दीक्षित, सर्वेश सिंह सिसोदिया, मदनचन्द्र शुक्ला, दिनेश चन्द्र पाल, मोहम्मद सैफ और दीपक मिश्रा के अनुसार आरोपी जाजमऊ निवासी जितेन्द्र कुमार और घाऊखेड़ा निवासी अमरपाल ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर एक कंपनी चकेरी में खोली।
सन 2023 में राजेश कुमार उत्तम समेत लोग दोनों आरोपियों के संपर्क में आये। इसके बाद आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इस पर सभी ने लाखों रुपये आरोपियों की कंपनी में निवेश किये।
राजेश कुमार उत्तम ने बताया कि उन्होंने थोड़ा थोड़ा करके कुल 12.65 लाख रुपये दिया था। सभी का मिलाकर करीब 1.58 करोड़ रुपये दिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी पीड़ितों को मुनाफा नहीं हुआ तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
आरोप है कि उन्होंने चकेरी पुलिस समेत अधिकारियों से शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। राजेश कुमार उत्तम ने बताया कि आरोपियों ने इसी तरह से सैकड़ों लोगों से मुनाफे का झांसा देकर ठगी हैे। लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली।
इंस्पेक्टर चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जो दस्तावेजी साक्ष्य है उन्हें इकट्ठा करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related News