November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस कर्मी ही वर्दी की साख पर बट्‌टा लगा रहे हैं। नया मामला पुलिस कर्मियों को होटल में सुविधाएं न मिलने पर मारपीट का है। मुखबिर के साथ होटल में वसूली करने पहुंचे सिपाहियों की होटल मालिक के आगे एक न चली। होटल मालिक ने मुखबिर को पकड़ लिया। मामला बढ़ता देख दोनों पुलिस कर्मी मौके से भाग निकले। मामले का खुलासा होने पर दोनों सिपाहियों को सोमवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया।

रविवार शाम ADCP ईस्ट आकाश पटेल की टीम में तैनात पुलिस कर्मी अनुराग और प्रशांत एक मुखबिर अतुल पांडे के साथ हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र स्थित प्रिया होटल में पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुखबिर नशे में था। उसने खुद को पुलिस टीम का मेंबर बताते हुए सुविधाएं मांगी। बताया जा रहा है कि दोनों सिपाही भी साथ में नशे में थे। सुविधाएं न मिलने पर होटल मालिक से अभद्रता के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया।

होटल मालिक के विरोध करने पर तीनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बात आगे बढ़ती इससे पहले सूचना पर हरबंश मोहाल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर सिपाही अनुराग और प्रशांत मौके से भाग निकले। पुलिस ने अतुल पांडे को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है।

मामले का खुलासा होने के बाद एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल को चांज सौंपी गई थी। देर रात उन्होंने ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी को रिपोर्ट सौंपी। मामले में ज्वाइंट सीपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया और मुखबिर को जेल भेज दिया गया है।

मामले में पुलिस ने होटल और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी से पूरे मामले का सही खुलासा हो जाएगा। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी सुरक्षित कर लिए हैं। दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई के बाद मुखबिर की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *