July 1, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में पुलिस ने एक होटल में ने छापेमारी कर 6 लड़कियों और 1 युवक को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार रात सूचना के बाद पुलिस होटल में पहुंची। पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध लगा, इसके बाद वहां चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। सेंट्रल होटल के पास कैंट साइड बने इस होटल को कांग्रेसी नेता का बताया जा रहा था। लेकिन उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह होटल उनके भाई के नाम पर है। होटल को राजू शर्मा नाम के व्यक्ति ने 5 साल के लिए लीज पर ले रखा है। पुलिस पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शनिवार रात नगर के सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड एरिया में बने होटल संतोष राज में पुलिस ने एडीसीपी आकाश पटेल के नेतृत्व में छापा मारा। सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना के बाद होटल में छापा मारा गया। मौके पर पुलिस को 6 लड़कियां और एक युवक मिल गए। पूछताछ के बाद पता चला की राजू शर्मा नाम के व्यक्ति ने होटल को लीज पर ले रखा है। इस होटल को युवक और उसकी सेक्स रैकेट संचालिका युवती चला रहे थे। पुलिस को छापे के दौरान होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल ने बताया की लंबे समय से रेल बाजार क्षेत्र में होटल में सेक्स रैकेट के संचालन की शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते शनिवार को एसीपी कैंट बृज नारायण सिंह की टीम ने होटल संतोष राज में छापा मारा। लीज पर होटल लेने वाले राजू को पुलिस ढूंढ रही है। आरोपियों के पास से 21000 रुपए में बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला कि होटल कांग्रेसी नेता राजेश सिंह के भाई प्रकाश सिंह का है, लेकिन उन्होंने इस होटल को राजू शर्मा नाम के व्यक्ति को लीज पर दे रखा है। एडीसीपी ने कहा की लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। होटल में इस तरह का कारोबार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *