संवाददाता।
कानपुर। नगर के हैलट अस्पताल में अब खुदकी सीटी स्कैन मशीन लगेगी। इसमें 128 स्लाइस होंगे। इस एडवांस मशीन में बारिक से बारिक चीजें डायग्नोस करने में दिक्कत नहीं होगी। इस मशीन से बीमारी को भी पकड़ना आसान हो जाएगा। इसके बाद उस बीमारी का आसानी से इलाज किया जा सकेगा। प्रमुख अधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि यह मशीन काफी एडवांस है। इसको मेडिसिन इमरजेंसी में लगाई जाएगी। इसके लिए वार्ड में काम शुरू हो गया है। अब इमरजेंसी के मरीजों को इधर से उधर भागना नहीं पड़ेंगा। वार्ड के मरीजों को भी आसानी होगी। मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मशीन वार्ड व इमरजेंसी के बीच में लगाई जा रही है। हैलट अस्पताल में अभी खुद की सीटी स्कैन मशीन नहीं हैं, मरीजों को परिसर में ही बने प्राइवेट अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन सेंटर जांच के लिए भेजा जाता है। जहां पर उनको मोटी रकम चुकानी पड़ती है। साथ ही यहां पर लगी मशीन तकनीक व समय के हिसाब से पुरानी हो चुकी है, जिस कारण कुछ मामलों में स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पाती है, ऐसे में दोबारा जांच करानी पड़ जाती है। ऐसे में मरीजों को भी काफी परेशानी होती है। यह मशीन 128 स्लाइस वाली होगी। इसके लगने से हृदय, सिर, पेट और हड्डियों से जुड़े मरीजों के इलाज में काफी राहत मिलेगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि शासन स्तर से 128 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन यहां पर लगाई जा रही है, जो हैलट इमरजेंसी के सामने मेडिसिन इमरजेंसी यानी वार्ड नंबर एक में स्थापित की जाएगी। डॉ. संजय काला ने बताया कि यह अस्पताल की अपनी सरकारी सीटी स्कैन मशीन होगी। इसमे मरीजों की कम पैंसों में जांच हो जाएगी। मशीन में जांच कराने के रेट अभी निर्धारित नहीं हैं, लेकिन प्राइवेट के मुकाबाले यहां पर रेट काफी कम होंगे। अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस मशीन से कम से कम समय व कम विकिरण डोज के साथ उच्च गुणवत्ता की जांच संभव होगी। निर्माण पूरा होने पर शासन से मशीन उपलब्ध होगी।