संवाददाता।
कानपुर। हैलट अस्पताल की शर्मनाक घटना एक बार फिर से सामने आई हैं। अस्पताल से मरीज को बाहर भगाने का मामला सामने आया है। वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने मरीज से कहा की जाओ यहां से इलाज और दवा दोनों खत्म हो गए हैं। किसी तरह मरीज घिसलते हुए अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी तक पहुंचा और अपनी पीड़ा बताई तो पुलिस वालों का भी दिल पसीज गया। पुलिस के दखल देने के बाद मरीज को दोबारा से भर्ती किया गया। नगर के कैंट थाना क्षेत्र निवासी शिव प्रसाद (65 वर्ष) के पैरों में दिक्कत थी, जिसकी वजह से वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे। कुछ दिन पूर्व कैंट की पुलिस ने मरीज को हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। यहां से मरीज को वार्ड नंबर 2 में शिफ्ट कर दिया गया था। मरीज का आरोप है कि वार्ड में डॉक्टरो ने उसका ठीक से इलाज भी नहीं किया और कहा कि दवा और इलाज दोनों खत्म हो गए हैं। अब जाओ यहां से, जबकि शिव प्रसाद अभी ठीक से चल तक नहीं पा रहे हैं। डॉक्टर द्वारा इलाज न किए जाने पर शिव प्रसाद अपने आप ही घिसलते हुए किसी तरह पुलिस की चौखट तक पहुंचे। अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी में बैठे पुलिस वालों को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस ने नाम पता पूछने के बाद मरीज को हैलट इमरजेंसी तक ले गए। यहां पर मौजूद एमओ और उनके पीआरओ तनुजा शुक्ला ने मरीज को दोबारा से वार्ड 2 में भर्ती कराया। इसके बाद उसका दोबारा से इलाज शुरू हो सका हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मरीज वार्ड से बाहर कैसे आया, किस डॉक्टर ने उनसे ऐसा कहा है। यह सब मरीज से पूछा जाएगा, जिस डॉक्टर की लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है।