July 13, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के हैलट अस्पताल में मंगलवार को वाहन खड़ा करने को लेकर कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड में मारपीट हो गई। इससे मरीजों में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा गार्ड ने वार्ड ब्वाय संजय कुमार को पीट दिया, जिससे कि उसका कंधा टूट गया। इसके बाद कर्मचारियों ने मुख्य अधीक्षक के ऑफिस के बाहर नारेबाजी की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद  कर्मचारी शांत हुए। अस्पताल की सुरक्षा में पूर्व सैनिकों की तैनाती जगह-जगह पर की गई है । मुख्य गेट के अंदर घुसने के बाद तीमारदारों को अंदर  जाना मना है। मंगलवार सुबह मुख्य प्रवेश द्वार पर न्यूरोलॉजी के लैब टेक्नीशियन संजय विश्वकर्मा और वार्ड ब्वाय संतोष एक बाइक में बैठकर अंदर आ रहे थे, तभी सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका। इस पर दोनों ने कहा कि स्टाफ है। इसके बावजूद भी गार्ड ने अंदर नहीं जाने दिया। इस पर दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात मारपीट पर उतर आई, जिससे संजय विश्वकर्मा को कई जगह चोट आई। वहीं संतोष का कंधा टूट गया। अस्पताल की इमरजेंसी में दोनों का इलाज किया गया। मारपीट का शिकार हुए दोनों कर्मचारियों ने अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. आरके सिंह को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। वार्ड बॉय और टेक्नीशियन के साथ मारपीट की खबर फैलते ही सारे वार्ड बॉय और टेक्नीशियन कर्मचारी एकत्र हो गए और सुरक्षा गार्ड्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर डॉ. आरके सिंह के कार्यालय के बाहर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख डा. सिंह ने लिखित में शिकायत देने की बात कही। इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर कर्मचारियों का रोष शांत हुआ। मामले की जांच की जा रही है । डॉ. आर के सिंह ने कहा कि कर्मचारियों ने लिखित में शिकायत दी है, जिन लोगों ने मारपीट की है उनसे भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कर्मचारी को शांत करा दिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *