November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू थाना क्षेत्र में कंट्रोल रूम पर एक युवक का फोन आता है। युवक फोन पर सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत की सूचना दी। कंट्रोल रूम में तीन की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीआरवी 0441 और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तो युवक का नंबर स्विच ऑफ बताता रहा। जिसके चलते दो घंटे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम परेशान रही। सूचना फर्जी होने पर पुलिस अधिकारियों और फायर कर्मियों ने राहत की सांस ली। हेलो पुलिस जल्दी आओ सिलेंडर फटने से तीन लोग मर गए, घर में आग लगी है। बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अरविंद ने पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर फोन किया। हेलो कानपुर पुलिस बिधनू के धरहरा गांव में एक घर में सिलेंडर फट गया। जिससे तीन लोग मरे पड़े है। घर में तेज आग लग गई है। कंट्रोल रूम पर सिलेंडर फटने से तीन की मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर आनन-फानन पीआरवी 0441और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। जिसके बाद उन्होंने कॉलर अरविंद से बात करने की कोशिश की। लेकिन कॉलर का नंबर लगातार बंद बताता रहा। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम गांव में जानकारी करती रही। लगभग दो घंटे बीतने के बाद सूचना गलत निकली, तो पुलिस अधिकारियों और फायरकर्मियों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद पीआरवी ने कंट्रोल रूम पर सूचना फर्जी होने की जानकारी देने के साथ यह भी जानकारी दी की कॉलर ने सूचना देने के बाद अपना नंबर बंद कर लिया था। घाटमपुर फायर इंचार्ज ने बताया कि सूचना मिलते वह टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कॉलर का नंबर बंद जाने पर गांव में काफी जानकारी की। सूचना फर्जी निकली तो राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि ऐसे में कही पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की जरूरत हो तो जरूरतमंद लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *