संवाददाता।
कानपुर। नगर में नगर निगम हाउस टैक्स का बकाया न जमा करने पर त्रिवेणी मार्केट को सुबह साढ़े 7 बजे सील कर दिया। नगर निगम अधिकारियों ने सुबह पहुंचकर सभी 67 दुकानों को सील कर दिया। सुबह दुकान खोलने व्यापारी पहुंचे तो दुकानों में सील देख चौंक गए। व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। व्यापारी नेता कमल उत्तम ने बताया कि सभी व्यापारी मकान मालिक रूबी पांडेय को हर महीने समय से किराया जमा करते हैं। मकान मालिक पर हाउस टैक्स का 35 लाख 13000 रुपए बकाया है। मकान मालिक भी बिल्डिंग की 5वीं फ्लोर पर रहते हैं। मकान मालिक की गलती का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। त्रिवेणी मार्केट में कपड़े, रेडीमेड गारमेंट समेत चूड़ियों का कारोबार होता है। आज मंगलवार बंदी रहती है, लेकिन व्यापारी शादी सीजन के चलते दुकानें खोल रहे हैं। सुबह व्यापारी दुकानें खोलने पहुंचे तो पूरे मार्केट की एक-एक दुकानों पर सील लगी हुई थी। मामले में जोनल अभियंता-5 विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हाउस टैक्स की बड़ी बकायेदारी के चलते कार्यवाही की गई है। टैक्स जमा होने के बाद सील खोल दी जाएगी।