October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
हाईवे पर जा रहे टैंकर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टैंकर में छेद हो गया और डीजल बहने लगा। डीजल बहता देख चालक ने टैंकर को किनारे लगाया। डीजल बहता देख स्थानीय लोग डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े। इसकी वजह से तकरीबन एक घंटा हाईवे पर जाम लगा रहा और सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। मौके पर पुलिस पहुंची ने हालात को काबू में किया और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर आवागमन शुरू कराया। मामला सचेंडी थाना क्षेत्र का है। सचेंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद डीजल ले जा रहे टैंकर में में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टैंकर को टक्कर मारता हुआ वाहन फरार गया। टक्कर से टैंकर में छेद हो गया और डीजल बहने लगा। कुछ दूर तक टैंकर से डीजल सड़क पर बहता रहा। इसके बाद लोगों ने टैंकर को रोका। टैंकर से डीजल निकलता देख आसपास के रहने वाले लोग डीजल भरने के लिए पहुंच गए। टैंकर की तरफ डीजल भरने वाले दौड़ लगाने लगे जिससे अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर एक घंटे तक जाम लग गया। जिसमें सैकड़ों वाहन फंस गए। सूचना के बाद मौके पर सचेंडी थाने की पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया। हाईवे पर लगे जाम को पुलिस ने हटवाया गया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *