संवाददाता।
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के दुबियाना गांव के पास शुक्रवार को हाईवे से अनियंत्रित होकर डीसीएम ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला और हादसे की खबर परिवार को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर इन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के अलमऊहाट गांव निवासी रंजीत कुमार पाल 22 वर्ष पुत्र सीताराम पाल दो भाइयों में छोटा था। वह डीसीएम की ड्राइविंग करके किसी तरह अपना खर्च चलाता था। वह डीसीएम में कुर्सी लोड करके शुक्रवार भोर में कानपुर की ओर जा रहा था। हाईवे पर शिवराजपुर थाना क्षेत्र के दुबियाना गांव के पास डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे जमीन पर गिर गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक रंजीत कुमार पाल की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी डीसीएम से बाहर निकाला और उसके पास मिले आईडी और मोबाइल नम्बर से खबर दी। यह खबर मिलते ही मृतक के जीजा कन्हैया लाल पाल लखनऊ स्थित केजीएमसी से अपने साथियों के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।