संवाददाता।
कानपुर। समाजवादी पार्टी आने वाले चंद सालों में इतिहास का पन्ना बनकर रह जाएगी। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान उनकी पार्टी के अंदरुनी विचारधारा को दर्शाते हैं। अखिलेश को भी तब बोलना पड़ रहा है, जब उनका ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है। ये बयान कानपुर में नोएडा से विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, कानपुर प्रभारी पंकज सिंह ने कही। वे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई की जन्म जयंती पर जवाहर नगर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए कानपुर पहुंचे थे। पंकज सिंह ने सपा पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जब बयानबाजी की जाती रही, तब अखिलेश ने कभी भी स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं रोका। अखिलेश को भी ये बात तब बोलनी पड़ी, जब उनको अपने ही कार्यक्रम में विरोध झेलना पड़ा। पंकज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी अगर यूपी में संभावनाएं तलाश रही है, ये अच्छी बात है। वो अमेठी से चुनाव लड़े या कहीं और से। लेकिन यूपी में भाजपा 80 में से 80 सीटें ही जीतेगी। इसमें शक की कोई गुंजाइश ही नहीं है। विपक्ष की स्थिति ऐसी हो गई है कि विपक्ष लोकतंत्र को लगातार बदनाम कर रहा है। संसद में बीते दिनों में उपराष्ट्रपति की जिस तरह से मिमिक्री की गई, ये ठीक नहीं है। विपक्ष को इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए। जनता को भी इसको स्वीकार नहीं करती है। पंकज सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की स्थिति बेहद खराब है। गठबंधन कहां पर है। कौन गठबंधन में अंदर है और कौन बाहर ये खुद उनके यहां किसी को नहीं मालूम है। ये समय के साथ ही पता चलेगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष उत्तर दीपू पांडेय, दक्षिण शिवराम सिंह, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार और पार्षद पवन गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।