संवाददाता।
कानपुर। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कानपुर में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को “स्वर्गीय उषा चंद्रा स्मृति अंतर विद्यालयीय मानस अंताक्षरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर, जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेठ मोतीलाल खेड़िया, दुर्गावती सनातन धर्म बालिका विद्यालय, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर, एसजीएम इंटरनेशनल आदि 9 विद्यालयों ने प्रतिभागिता किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संत प्रेमभूषण महाराज थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रेमभूषण महाराज ने एक चौपाई गाकर की। प्रतिभागियों ने बिना रुके मानस चौपाइयां गाकर खूब तालियां बटोरीं। प्रतियोगिता परिणाम कार्यक्रम संयोजिका रमा अग्निहोत्री व उषा पांडेय ने घोषित किया। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हिमेश मिश्रा एवं हिमानी मिश्रा ने प्रथम स्थान पाकर विजेता बनी। दुर्गावती दुर्गा प्रसाद सनातन धर्म बालिका विद्यालय की निधि श्रीवास्तव और सानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि तृतीय स्थान पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के शिखर त्रिपाठी और प्रखर त्रिपाठी रहे। प्रेमभूषण ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि “मानस” भगवान का साक्षात स्वरूप है। इसका कोई पार नहीं पा सकता। “मानस” मानस के जीवन को सुवासित कर देता है। उन्होंने अपना लोकप्रिय भजन “हमारे साथ श्री रघुनाथ”…. सुना कर श्रोताओं को श्री राम की मंदाकिनी में मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संचालन का संचालन विवेकानंद श्रीवास्तव व रमा अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. संतराम द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, डॉ. राहुल चतुर्वेदी, डॉ. निशांत पाठक, विनीत चंद्रा, निधि चंद्रा, प्रेमबाबू गुप्त, विजय अजमानी, प्रो. सुनील मिश्र आदि उपस्थित रहे।