संवाददाता।
कानपुर। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सरकार की मनमानी को लेकर 24 घंटे का सत्याग्रह किया। 31 दिसंबर को शुरू हुआ धरना 1 जनवरी को खत्म हुआ। विधायक ने इस दौरान सरकार की शहर से जुड़ी नाकामियों को गिनाया। कहा कि स्मार्ट सिटी में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। रेहड़ी-पटरी वालों के साथ अत्याचार जारी है। वहीं धरना स्थल पर ही विधायक ने नहाया। इसके बाद दोबारा धरने पर बैठ गए। विधायक ने आज सत्याग्रह की समाप्ति के बाद एडीसीपी लखन सिंह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक ने कहा कि धनकुट्टी अस्पताल का पुर्ननिर्माण 5 वर्ष पूरे होने के बाद भी नहीं किया गया। इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे। मेरे क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर भेदभाव किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि वार्ड-76 हरबंस मोहाल की बाल्मीकि धर्मशाला जो कि पुर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है। इसका भी विधानसभा की याचिका कमेटी से निर्देश हो जाने के बावजूद अभी तक एनओसी नहीं दी गई है। पूर्व में नानाराव पार्क में बड़ी संख्या में धार्मिक कार्यक्रम हुआ करते थे। जो कि पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे धार्मिक आयोजनों के होने हेतु एक वृहद महोत्सव पंडाल की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर निगम इंटर कालेज हीरामन पुरवा में विज्ञान की कक्षा शुरू करने हेतु भी अनेक बार प्रयास किया गया है, लेकिन कोई प्रयास नगर निगम द्वारा नहीं किए गए। झकरकटी व फीलखाना पानी की टंकी को गंगा बैराज से जोड़े जाने व फीलखाना टंकी को तोड़कर पुनः नई बनाने का प्रयास जलकल और जल निगम द्वारा नहीं किया गया। विधायक ने नाना राव पार्क से गणेश उद्यान तक पैदल पार पुल बनाए जाने, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बस स्टैंडों का निर्माण, गणेश उद्यान में चिल्ड्रन पार्क बनाने, स्मार्ट रोड का निर्माण, स्वीमिंग पूल को न शुरू करने, ठेला-पटरी वालों के साथ मनमानी का भी मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने ध्वस्त कानून व्यवस्था को भी आड़े हाथों लेते हुए जमकर सरकार, पुलिस व प्रशासन को घेरा। सत्याग्रह में सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल, फजल महमूद, विधायक मो. हसन रुमी, सुरेश गुप्ता, नीरज सिंह, बंटी सेंगर, कुतुबुद्दीन मंसूरी, रामकुमार निषाद, सरताज अनवर, रामगोपाल पुरी, वरूण यादव, अम्बर त्रिवेदी, मोईन खान, दीपा यादव, सुलेखा यादव, सर्वेश यादव, सिराज हुसैन, टिल्लू जायसवाल, पार्षद सुशील तिवारी, मो. सारिया, रजत बाजपेई, फैजान रहमान समेत अन्य मौजूद रहे।