July 11, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में 3 और 4 नवम्बर को दो दिवसीय क्रोमॅटोग्रफिक टेक्निक्स (एचपीएलसी एवं एचपीटीएलसी) उपकरणों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की प्रेरणा स्वरुप किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों से आये हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया। एचपीटीएलसी विशेषज्ञ मोहित उपाध्याय, एप्लीकेशन केमिस्ट एनक्रोम इंटरप्राइजेज मुंबई तथा एचपीएलसी विशेषज्ञ सर्वेश दुबे, अमर फार्मास्युटिकल्स ने छात्रों को उक्त उपकरणों के माध्यम से हर्बल औषिधियों में मिलावट के उपयोग का विश्लेषण करने के बारे में प्रशिक्षित किया।
डॉ निशा शर्मा , डॉ प्रकाश चंद्र गुप्ता ने बताया की एचपीएलसी व एचपीटीएलसी उपकरण सभी प्रकार के हर्बल व फार्मास्यूटिकल आयुषिधियों के गुढ़वत्ता नियंत्रण में उपयोगी हैं। प्रतिभागी छात्र छात्रों ने इस टेक्निकल ट्रेनिंग कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया। दो दिवसीय ट्रेनिंग के बाद सभी प्रतिभागियों का फीड बैक फॉर्म भरवा कर ट्रेनिंग का फीड बैक लिया गया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। उक्त कार्यशाला का सञ्चालन कुमारी प्रियंका मिश्रा एवं जय कुमार पीएचडी रिसर्च स्कॉलर ने किया। अपूर्व मिश्रा, शिवानी, लक्ष्मी एवं अभिशष्ट वालंटियर के रूप में सहयोग किया। इस कार्यशाला में डॉ कल्पना , डॉ प्रतिमा कटियार डॉ स्वर्णक्षी उपाध्याय डॉ ममता तिवारी व अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला का समापन डॉ अजय कुमार गुप्ता ने धन्यवाद् ज्ञापित कर के किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News