November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र, शीतला खेत जिला अल्मोड़ा के द्वारा अल्मोडा में ,”नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कोर्स” का कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में शामिल स्काउट के सदस्यों ने पेड-पौधे, घने जंगल, पुराने मंदिरों आदि के बारे में वहां जाकर स्टडी की। कैंप के लीडर ऑफ द कोर्स सर्वेश तिवारी ने बताया कि कोर्स में कानपुर नगर के प्रतिभागियों ने शीतला खेत में स्थित स्याही देवी मंदिर, पाषाण देवी मंदिर, हेड़ा खान महादेव मन्दिर, एडेश्वर महादेव मंदिर की ट्रैकिंग के साथ अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वर धाम और चितई में प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर के दर्शन किए। मान्यता है कि गोलू देवता के इस मंदिर में लोग अपनी मनोकामना के लिए अर्जी लिखकर बांध आते हैं और मान्यता पूर्ण होने पर घंटा चढ़ाते हैं। यहां पर चारों तरफ अर्जियां और घंटे दिखाई देते है। उन्होंने बताया कि प्रकृति के अद्वितीय सौंदर्य को समेटे भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक प्रशिक्षण कैंप, शीतला खेत से हिमालय की बर्फ से ढकी हाथीमत्था, नंदा देवी, त्रिशूल पर्वत, पंचाचुली, कामेट चोटी की सुंदरता देखने लायक है। यहां का सूर्योदय और  सन सेट का दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाला होता है। यहां पर सभी ने नव वर्ष का स्वागत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वेश तिवारी ने बताया कि वहां पर स्काउट और गाइड के कैंप चलते रहते हैं, जिनमे नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कोर्स, योग कोर्स, पायनियर कोर्स, बेसिक, एडवांस, एचडब्ल्यूबी कोर्स के साथ जिले के पदाधिकारियों को स्काउटिंग की विधिवत जानकारी देने के लिए कमिश्नर्स कोर्स, सचिव, डीओसी, डीटीसी कोर्स कराए जाते है। इनका संचालन प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ से किया जाता है। पहाड़ की वनस्पतियों की जानकारी नेचर स्टडी कैंप के माध्यम से दी जाती है। कोर्स में नियमित दिनचर्या में बीपी सिक्स, झंडारोहण, वर्दी की जांच, क्लासेज, खेल, कैंप फायर और अंतिम दिन सर्व धर्म प्रार्थना की जाती है। कोर्स में प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत के मैनेजर और सहायक प्रशिक्षक त्रिवेंद्र कुमार, कानपुर की एडल्ट कमिश्नर गाइड शारदा शुक्ला, कौशिल्या देवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या स्मित तिवारी, आरके मिशन के पूर्व प्रधानाचार्य डीके शुक्ला, रणविजय सिंह, आशीष सिंह, अलका द्विवेदी, कीर्ति यादव, अभय सिंह, विदित तिवारी, शिल्पी शुक्ला, स्वाती अवस्थी, अल्पना, आयुषी के साथ अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *