संवाददाता।
कानपुर। अपने अभिनय से सुर्खियों में रहने वाले एक्टर संदीप यादव बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में पहुंचे। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में हुए एक संवाद कार्यक्रम में संदीप ने अभिनय, फिल्म और ओटीटी के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने संदीप यादव का सम्मान किया। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में हुए एक कार्यक्रम में एक्टर संदीप यादव ने छात्रों के साथ अपने फिल्मी सफर के बारे में बताया। छात्रों के साथ संवाद करते हुए संदीप ने कहा कि थिएटर से शुरू हुआ सफर आज ओटीटी के साथ सभी के सामने है। मुझे लगता है अभिनय कहीं न कहीं अपने आपके असली व्यक्तित्व से जुड़ा होता है। मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि आज विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ जो संवाद हो रहा है वो मुझे मेरे यूनिवर्सिटी लाइफ के बारे में जोड़ रहा है। एक्टर संदीप यादव ने कहा, मैं पहली बार इस विश्वविद्यालय में आया हूं, लेकिन इस विश्वविद्यालय के लोगों के साथ मेरा सम्बन्ध बहुत पुराना है। छात्रों के साथ भविष्य में किसी भी प्रकार का अगर कोई भी गाइडेंस होगा तो मैं हमेशा उसके लिए तत्पर रहूंगा।कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने संदीप को सम्मानित करते हुए उनके और उनकी टीम के अनुभव से विभाग को जोड़ने के बारे में कहा। प्रो. अवस्थी ने कहा कि मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि विश्वविद्यालय के विकास में आप सभी जुड़े और साथ मिलकर कानपुर और विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग का कल्चर डेवलप करें। कार्यक्रम में संदीप यादव के साथ, थियेटर और सिनेमा से जुड़ी प्रीति चौहान ने भी छात्रों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र पांडेय, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, डॉ. जीतेंद्र डबराल, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. रश्मि गौतम, रोहित, शुभम, आदित्य, एकता, जाह्नवी, सुनील, बिमलेश आदि मौजूद रहे।