November 22, 2024


कानपुर। केडीएमए ने रोमांचक संघर्ष के बाद सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट फॉर पटेल ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। केडीएमए ने सुपर ओवर में एसपीएएसएसए के जबड़े से जीत छीन कर प्रतियोगिता के अगले दौर का टिकट हासिल किया।
पालिका स्टेडियम में खेली जा रही सीनियर डिवीजन की प्रतियोगिता में शुक्रवार को निर्धारित ओवरों में दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने पर नियमानुसार सुपर ओवर का सहारा लिया गया। सुपर ओवर में केडीएमए ने छह गेंदों पर महज आठ रन बनाए। जवाब में एसपीएएसएसए की टीम लक्ष्य से दो रन दूर रह गई। इसके साथ ही उसकी टूर्नामेंट से विदाई हो गई।
इससे पूर्व एसपीएएसएसए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आतिफ साजिद और सौरभ सिंह की धारदार गेंदबाजी के आगे एसपीएएसएसए की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 133 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। आशीष यादव ने 25, भव्य तिवारी ने 24 और आलोक कुमार यादव ने 20 रन बनाए। आतिफ साजिद ने 20 रन पर 4, सौरभ सिंह ने 12 रन पर 3 और शिवम् दीक्षित ने 21 रन पर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीएमए की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन ही जुटा सकी। अंकुर सिंह ने सर्वाधिक 28, सत्यम दीक्षित ने 25, शिवम् दीक्षित ने 22 और अर्पजीत देव ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। मोहम्मद रहमान ने 44 रन देकर 3 विकेट झटके। भव्य तिवारी, अविनाश यादव, अभिजीत सिंह और गोपीकृष्ण ने एक-एक विकेट लिए।
सुपर ओवर में एसपीएएसएसए के कप्तान आशीष यादव को छक्का मारने की कोशिश टीम को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकानी पड़ी। हुआ यूं सुपर ओवर में एसपीएएसएसए को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर आशीष ने चौका जड़ दिया, दूसरी गेंद पर उसे दो रन मिल गए। अब टीम को 4 गेंदों पर 3 रन की जरूरत थी। आशीष यादव ने तीसरी गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में लॉगऑन पर लपक लिए गए। इसके बाद जो बल्लेबाज विकेट पर उतरा वह दो गेंद खाली खेल गया। आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन ही जुटा सका। टीम एक रन से मैच हार गई। मैच के बाद आशीष यादव की यह लापरवाही चर्चा का विषय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *